Home » ‘लॉस्‍ट’ में पत्रकार का किरदार निभायेगी यामी गौतम,वेब सीरीज सनी में काम करेंगे शाहिद कपूर!

‘लॉस्‍ट’ में पत्रकार का किरदार निभायेगी यामी गौतम,वेब सीरीज सनी में काम करेंगे शाहिद कपूर!

by
'लॉस्‍ट' में पत्रकार का किरदार निभायेगी यामी गौतम
‘लॉस्‍ट’ में पत्रकार का किरदार निभायेगी यामी गौतम

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम अपनी आने वाली फिल्म ‘लॉस्‍ट’ में पत्रकार का किरदार निभाती नजर आएंगी।खबर यह भी है कि बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर वेबसीरीज सनी में काम करते नजर आ सकते हैं।

पहले बात करते हैं यामी गौतम की फिल्म ‘लॉस्‍ट’ की।इसकी शूटिंग कल (25 जुलाई) से कोलाकाता में शुरू हुई है। फिल्म में यामी गौतम, खोजी पत्रकार के किरदार में नजर आएंगी। फिल्‍म में पंकज कपूर और राहुल खन्‍ना भी मुख्‍य भूमिका में हैं।यह फिल्म अनिरुद्ध रॉय चौधरी के निर्देशन में बनेगी।

यह भी देखें : वूट पर ‘बिग बॉस ओटीटी’ को होस्ट करेंगे करण जौहर,कहा सनसनीखेज और नाटकीय होगा

‘लॉस्ट’ की कहानी कोलकाता में सेट की गई है। इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और नम: पिक्चर्स मिलकर कर रहे हैं। अनिरूद्ध रॉय चौधरी के साथ-साथ खुद यामी ने भी तय किया है कि पत्रकार के किरदार को टिपिकल सूटेड-बूटेड कॉरपोरेट एंकर का गेटअप नहीं प्रदान करना है। उसके बजाये ग्राउंड जीरो पर काम करने वाली खोजी पत्रकार के गेटअप को तरजीह दी गई है।

शाहिद कपूर,कृति सैनन का ‘फर्जी’ में काम करने से इंकार

शाहिद कपूर,कृति सैनन का 'फर्जी' में काम करने से इंकार
शाहिद कपूर,कृति सैनन का ‘फर्जी’ में काम करने से इंकार

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर वेबसीरीज सनी में काम करते नजर आ सकते हैं।
शाहिद कपूर और कृति सैनन फिल्मकार राज एंड डीके के साथ फिल्म ‘फर्जी’ में काम करने वाले थे लेकिन बाद में शाहिद कपूर और कृति सैनन दोनों ने ‘फर्जी’ में काम करने से इंकार कर दिया। इसके बाद यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी। चर्चा है कि राज एंड डीके, शाहिद कपूर के साथ एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम ‘सनी’ है। कहा जा रहा है कि शाहिद कपूर की वेब सीरिज ‘सनी’ फिल्म ‘फर्जी’ का ही नया वर्जन है। शाहिद जल्द ही राज एंड डीके की इस वेब सीरिज के साथ अपना डिजीटल डेब्यू करने जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ‘फर्जी’ की स्क्रिप्ट को 150 मिनट की फीचर फिल्म से बदलकर 10 एपिसोड की एक सीजन वाली वेब सीरीज में बदला गया है।

यह भी देखें : सावन महीने के साथ पवन सिंह का गाना ‘शिवाला प सोमारी’ रिलीज

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News