लखनऊ । यादव समाज के नये संगठन यदुकुल पुनर्जागरण मिशन का ऐलान करते हुये प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गुरूवार को कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों को सामाजिक न्याय दिलाने के मकसद से इस मिशन का विस्तार पूरे देश में किया जायेगा। यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के संरक्षक के तौर पर पार्टी दफ्तर मेें श्री यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह संगठन किसी की खिलाफत करने के लिये नहीं बना है बल्कि समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों की परेशानियों को दूर करने और उन्हे सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से काम करेगा।
यह भी देखें: यूपी में 16 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला
उन्होने कहा “ हम यहां यदुवंश पुनर्जागरण मिशन के तहत एकत्रित हुए हैं। आज समाज के सभी पिछड़े लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। हम सब मिलकर सामाजिक न्याय के लिए लड़ेंगे। इसका विस्तार पूरे देश में करेंगे।” शिवपाल ने सरकार से मांग करते हुये कहा कि किसानों के लिए एमएसपी का कानून बनाया जाए 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवाओं को नौकरी दी जाए या 8000 महीना मानदेय दिया जाए।
यह भी देखें: यूपी में अब वाहनों का होगा ऑटोमेटिक फिटनेस टेस्ट
इस मौके पर संभल के पूर्व सांसद और मिशन के अध्यक्ष डीपी यादव ने अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग करते हुये कहा कि आज समाज में अगड़े पिछड़े सभी परेशान हैं। नया संगठन लोगों के अधिकारों के लिए लड़ेगा। हम अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग करते हैं। हमारी मांग है कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन हो सभी जगह पर जाति जनगणना कराई जाए। प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव ने कहा कि बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक कार्यकारणी गठित करेंगे और शोषितों वंचितों की आवाज उठाएंगे।