Home » यादव आज उत्तरप्रदेश में करेंगे चुनाव प्रचार

यादव आज उत्तरप्रदेश में करेंगे चुनाव प्रचार

by
यादव आज उत्तरप्रदेश में करेंगे चुनाव प्रचार

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उत्तरप्रदेश की तीन लोकसभाओं में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार डॉ यादव उत्तरप्रदेश के महाराजगंज, कुशीनगर और जौनपुर लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे। साथ ही वे बिहार के गया में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। सबसे पहले वे महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के बरगदवा ग्राउंड नौतनवां में पार्टी प्रत्याशी पंकज चौधरी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

यह भी देखें : उन्नाव में विवाहिता ने बच्चों को जहर देकर की आत्महत्या

दोपहर दो बजे कुशीनगर लोकसभा के पार्टी प्रत्याशी विजय कुमार दुबे के समर्थन में जनता इंटर कॉलेज ग्राउंड, रामकोला में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वे शाम चार बजे जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के समर्थन में जौनपुर के बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव शाम साढ़े छह बजे वाराणसी से गया (बिहार) पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News