औरैया। भारत स्काउट और गाइड उत्तरप्रदेश जिला औरैया की जिला अध्यक्षा/जिलाधिकारी औरैया नेहा प्रकाश एवं अपर जिलाधिकारी / जिला मुख्यायुक्त एम ०पी ०सिंह के निर्देशन पर जिला सचिव रजनीश कुमार सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय चिरैयापुर,भाग्यनगर तथा जिला संगठन आयुक्त प्रदीप त्यागी ने तिलक महाविद्यालय ,औरैया व डी ०पी ०आई ०एस ० औरैया अनुपमा शर्मा ने कंपोजिट विद्यालय जुआ में ” विश्व स्कार्फ दिवस” मनाया गया ।
यह भी देखें : ऑपरेशन मुस्कान-9 में पुलिस ने 2470 बच्चों को बचाया
तिलक महाविद्यालय औरैया के प्राचार्य डा० रवि कुमार को स्कार्फ पहनाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रोवर प्रभारी डा ० राजेश कुमार रेंजर प्रभारी डा० अनीता परिहार, डी पी आई एस के प्राचार्य /रोवर जिला आयुक्त मोहित कृष्ण वर्मा ने कार्यक्रम के माध्यम से स्कार्फ के महत्व एवं प्राथमिक सहायता में प्रयोग के बारे में बताया l