तेजस ख़बर

‘परिवार नियोजन परामर्श दिवस’ के रूप में मनेगा विश्व जनसंख्या दिवस

‘परिवार नियोजन परामर्श दिवस’ के रूप में मनेगा  विश्व जनसंख्या दिवस

‘परिवार नियोजन परामर्श दिवस’ के रूप में मनेगा विश्व जनसंख्या दिवस

औरैया । दो बच्चों के जन्म में अंतर रखने और परिवार नियोजन के नवीन गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने की इच्छा रखने वालों को उनके घर के नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों पर ही यह सेवाएँ मुहैया कराई जा रही हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अर्चना श्रीवास्तव ने दी। सीएमओ ने कहा कि जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन की सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं। इस बार विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) को जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ‘परिवार नियोजन परामर्श दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। इस संबंध में शासन की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी देखें: नहर में मिला अज्ञात महिला का शव मचा हड़कंप

यह भी देखें: *ईद उल-अजहा/बकरीद पर्व की नमाज सकुशल हुई सम्पन्न

एसीएमओ व परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ देव नारायण कटियार बताया कि जिला चिकित्सालय, समस्त ग्रामीण पीएचसी व सीएचसी एवं जिले के शहरी पीएचसी सहित समस्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन की निःशुल्क सेवाएं मिल रहीं हैं। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ अफसर (सीएचओ) की मदद से लाभार्थी की स्थिति के अनुसार उन्हें परिवार नियोजन अस्थाई साधनों की जानकारी और परामर्श दिया जा रहा है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पुरुषों के लिए कंडोम और महिलाओं के लिए त्रैमासिक गर्भ निरोधक अंतरा इंजेक्शन, और खाने की गर्भनिरोधक गोलियां माला एन व छाया उपलब्ध हैं। जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक (डीसीपीएम) अजय पांडेय ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के आयोजन से पूर्व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। यहाँ कार्यरत सभी महिला एवं पुरुष सीएचओ को परिवार नियोजन काउंसलिंग को लेकर प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

यह भी देखें: प्रेम में बाधक बने पति को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी हत्या

* जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ* ने बताया कि जिले में 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान समुदाय को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्तरों पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। पखवाड़ा के दौरान हर दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) तथा हेल्थ वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर परिवार नियोजन के सभी साधनों का काउंटर बनाया जाएगा। इस बार पखवाड़े की थीम ‘परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय-लिखो तरक्की का नया अध्याय’ है। थीम का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना और लोगों को सीमित परिवार के बारे में जागरूक करने के साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देना है।

यह भी देखें: खुशनुमा माहौल के साथ अदा की गई ईद-उल-ज़ुहा की नमाज़

Exit mobile version