Home » और बिगड़े हालात ,काबुल में सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 1300 से अधिक घायल

और बिगड़े हालात ,काबुल में सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 1300 से अधिक घायल

by
और बिगड़े हालात ,काबुल में सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 1300 से अधिक घायल
और बिगड़े हालात ,काबुल में सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 1300 से अधिक घायल

इन विस्फोटों में 60 लोग मारे गए

काबुल । तालिबान के कब्जे के बाद से लगातार अफगानिस्तान में हालात बिगड़ते जा रहे हैं । देश की राजधानी काबुल में सिलसिलेवार आतंकवादी हमलों में 1338 लोग घायल हुए हैं। अफगान स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक इन विस्फोटों में 60 लोग मारे गए हैं।

दूसरी तरफ वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक काबुल में आतंकवादी हमलों में कम से कम 103 लोग मारे गए हैं जिनमें 90 अफगान नागरिक और 13 अमेरिकी सैनिक शामिल हैं । गौरतलब है कि गुरुवार को काबुल हवाईअड्डे और उसके बाहरी इलाके को लक्ष्य कर कम से कम चार विस्फोट किए गए । इस्लामिक स्टेट-खुरासान आतंकवादी समूह ने कथित तौर पर हमलों की जिम्मेदारी ली है।

यह भी देखें : बाइडेन का बड़ा ऐलान ,काबुल हवाई अड्डे पर हमले के जिम्मेदार लोगों को पकड़ेगा अमेरिका

मारे गए लोगों में 28 तालिबानी

राजधानी काबुल में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में मारे गए लोगों में कम से कम 28 तालिबान के सदस्य थे। मीडिया ने शुक्रवार को तालिबान के एक अधिकारी का हवाले से यह रिपोर्ट दी है।

संयुक्त आतंकवाद विरोधी प्रयासों पर चर्चा की

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कई घातक हमलों के परिप्रेक्ष्य में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने संयुक्त आतंकवाद विरोधी प्रयासों पर चर्चा की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री ब्लिंकन और श्री राब ने फोन पर बातचीत के दौरान काबुल के ताजा घटनाक्रमों को लेकर परस्पर चर्चा की।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News