Home » काबुल पर कब्जा करने के बाद तालिबान का पहला ‘लोया जिरगा’,जानिए क्या है ये

काबुल पर कब्जा करने के बाद तालिबान का पहला ‘लोया जिरगा’,जानिए क्या है ये

by
काबुल पर कब्जा करने के बाद तालिबान का पहला 'लोया जिरगा',जानिए क्या है ये
काबुल पर कब्जा करने के बाद तालिबान का पहला ‘लोया जिरगा’,जानिए क्या है ये

काबुल । अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने सोमवार को ‘लोया जिरगा’ यानी भव्य सभा का आयोजन किया, जिसमें आठ से ज्यादा उलेमाओं तथा धर्म के विद्वानों ने हिस्सा लिया है।
तालिबान के राजनीतिक नेताओं ने भी लोया जिरगा में भाग लिया। तालिबानी नेता एवं दोहा शांति वार्ता दल के महत्वपूर्ण सदस्य मौलवी अमीर खान मुतक्की ने लोया जिरगा की अध्यक्षता की। इस दौरान मौलवी मुतक्की ने कहा कि तालिबान इस्लामी अमीरात अफगानिस्तान की नई सरकार में देश के सभी राजनीतिक दलों को शामिल करना चाहता है।

यह भी देखें : तालिबान ने दिया अमेरिका को अल्टीमेटम, हर हाल में 31 अगस्त तक चले जायें अमेरिकी सैनिक

वहीं तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्ला मुजाहिद ने कहा कि कट्टरपंथी समूह द्वारा काबुल पर कब्जा करने के बाद पहली बार अफगानिस्तान की राजधानी में लोया जिरगा का आयोजन किया गया। उन्होंने जिरगा को संबोधित करते हुए युवा पुरुषों तथा महिलाओं से इस्लामिक अमीरात अफगानिस्तान का निर्माण करने में मदद करने की अपील की। साथ ही उन्होंने देश की शिक्षा व्यवस्था के बारे में भी बात की।
उन्होंने कहा, “आपका जिहाद इस्लामी व्यवस्था और इस्लामी शासन के लिए था। किसी से भी मत डरो।” उन्होंने कहा कि आर्थिक योजनाओं के क्रियान्वयन से अफगानिस्तान आत्मनिर्भर बनेगा। तालिबान ने भी कहा है कि लड़कियां पहली कक्षा से उच्च शिक्षण संस्थानों तक तालीम हासिल कर सकती हैं।

यह भी देखें : बाइडेन और रूस का तालिबान के खिलाफ कड़ा रुख सामने आया

इस्लामिक सहयोग संगठन तालिबान नेताओं से मिलने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को काबुल भेज रहा है
इस बीच तालिबान ने हाजी मुहम्मद इदरीस को अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक का कार्यवाहक गवर्नर नियुक्त किया है। श्री मुजाहिद ने पहले ट्वीट कहा था, “हाजी मोहम्मद इदरीस को सरकारी संस्थानों और बैंकिंग मुद्दों को व्यवस्थित करने तथा लोगों की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से दा अफगानिस्तान बैंक (डीएबी) के कार्यवाहक प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है।”

यह भी देखें : जानिए किस विद्रोही नेता ने कहा कि हम तालिबान से जंग को तैयार, पंजशीर पर बड़े हमले की तैयारी में तालिबान

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News