Home » तालिबान में शामिल होने के लिए कुछ बंगलादेशियों ने अपने घर छोड़े

तालिबान में शामिल होने के लिए कुछ बंगलादेशियों ने अपने घर छोड़े

by
तालिबान में शामिल होने के लिए कुछ बंगलादेशियों ने अपने घर छोड़े
तालिबान में शामिल होने के लिए कुछ बंगलादेशियों ने अपने घर छोड़े

ढाका । अफगानिस्तानी आतंकवादी संगठन तालिबान में शामिल होने के लिए कुछ बंगलादेशी नागरिक अपने घर छोड़कर भाग गए हैं।

ढाका महानगर पुलिस प्रमुख मोहम्मद सफीउल इस्लाम ने पत्रकारों को बताया कि अफगानिस्तान में युद्ध में शामिल होने के तालिबान के आह्वान पर कुछ बंगलादेशी अपने घरों से भाग गए हैं ताकि वहां जाकर उस संगठन में शामिल हो जाएं।
उन्होंने बताया कि तालिबान अब लोगों को अपने साथ जुडने के लिए डिजीटल मीडिया का सहारा ले रहा है और इनमें से अनेक युवक पैदल ही अफगानिस्तान जाने की कोशिश में है।

यह भी देखें : नई नीति से झारखंड के युवक-युवतियों की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त होगा : हेमंत

उन्होंने कहा कि बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के शहीदी दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में किसी भी तरह के व्यवधानों को टालने के लिए बंगलादेशी सुरक्षा बल पूरी सतर्कता बरत रहे हैं और सभी खुफिया एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं तथा संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है।

नीतीश ने महिलाओं, किसानों, सरकारी कर्मचारियों और छात्र छात्राओं को दी बड़ी सौगात

पुलिस प्रमुख ने कहा कि गुरूवार को पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जेएमबी के तीन सदस्यों को पकड़ा था और उनमें से एक बम बनाने में माहिर था। गौरतलब है कि 1971 में 15 अगस्त के दिन बंगलादेश के संस्थापक और राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान और उनके पूरे परिवार की हत्या कर दी गई थी और इस दिन का बंगलादेश में राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

नये भारत के निर्माण के लिए पूर्णता की तरफ जाना है: मोदी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News