मॉस्को। कई देशों से कोरोना को लेकर एक बार फिर डरावनी तस्वीर सामने आ रही है । रूस में कोराेना का कहर फिर से जारी है और दूसरे दिन भी 40 हजार से अधिक नये मामले आये और 1200 से अधिक मरीजों की मौत हुई है।
यह भी देखें : वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाकर लक्ष्य को पूरा किया जाए
रूस के संघीय प्रतिक्रिया केन्द्र की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 40,123 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 1235 मरीजों की मौत हुई है। नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 89 लाख 92 हजार 595 हो गया है जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या दो लाख 52 हजार 926 हो गयी है।इसी अवधि में 33,45 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है जिसके साथ ही देश में अब तक 77 लाख 20 हजार 962 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं।
यह भी देखें : देश में कोरोना के 10 हजार से अधिक नये मामले दर्ज
ब्राजील में कोरोना के 15,300 नए मामले, 188 की मौत
ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 15,300 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,19,24,598 हो गई है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार देर रात यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार, इसी अवधि में मरने वालों की संख्या 188 बढ़कर 6,10,224 हो गयी है। देश में प्रकोप की शुरुआत के बाद से 2.11 करोड़ से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।
यह भी देखें : कोविड टीका अभियान ने 106 करोड़ का आंकड़ा किया पार
एक दिन पहले, देश में 12,273 नये मामलों की पुष्टि की गयी थी और 280 लोगों की मौत हुई थी। मरने वालों की संख्या के मामले में ब्राजील 7,59,000 से अधिक मौतों के साथ अमेरिका के बाद दूसरे और संक्रमितों की संख्या के मामले में अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है।
मलेशिया में मिले 6,323 नए मामले
मलेशिया में गुरुवार देर रात तक कोरोना संक्रमण के 6,323 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,528,821 हाे गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों में से जहां 6,298 स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है और वहीं 25 विदेशों से आये लोग संक्रमित हुए हैं। इस दौरान इस महामारी के संक्रमण से 49 और मरीजों की जान चली गयी। देश में अब तक इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से 29,535 लोगों की मौत हो चुकी है।