Home » रूस ने पोलैंड और बुल्गारिया को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति रोकी,स्वीडन के तीन राजदूतों को किया निलंबित

रूस ने पोलैंड और बुल्गारिया को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति रोकी,स्वीडन के तीन राजदूतों को किया निलंबित

by
रूस ने पोलैंड और बुल्गारिया को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति रोकी,स्वीडन के तीन राजदूतों को किया निलंबित
रूस ने पोलैंड और बुल्गारिया को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति रोकी,स्वीडन के तीन राजदूतों को किया निलंबित

मास्को। रूस ने पोलैंड और बुल्गारिया को बुधवार से अपनी प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बंद कर दी है। रूस ने यह कदम दोनों देशों द्वारा प्राकृतिक गैस के लिए रूबल में भुगतान करने से इनकार करने के बाद उठाया है। पोलैंड की सरकारी गैस कंपनी पीजीएनआईजी ने कहा, “गज़प्रोम ने 26 अप्रैल को पीजीएनआईजी को इस बात की जानकारी दी ।

यह भी देखें : बाबर ने आज के ही दिन संभाला था दिल्ली का तख्तो ताज,दिल्ली में हुई थी नेशनल डिफेंस कॉलेज की स्थापना

गज़प्रोम ने बताया कि वह 27 अप्रैल को अनुबंध दिवस को यमल अनुबंध के तहत आपूर्ति को पूरी तरह से निलंबित कर देगी।” सीएनएन न्यूज चैनल के अनुसार नवीनतम घोषणा ने मंगलवार को अमेरिकी प्राकृतिक गैस वायदा को लगभग तीन प्रतिशत उछाल दिया। रूसी न्यूज एजेंसी तास के मुताबिक रूस की दिग्गज ऊर्जा कंपनी गज़प्रोम ने हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं की है कि पोलैंड को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति रोक दी गई है ।

यह भी देखें : पाकिस्तान के कराची में विस्फोट, 3 चीनी समेत चार की मौत

स्वीडन के तीन राजदूत निलंबित

उधर रूस ने स्वीडन के अधिकारियों के अमित्रतापूर्ण रवैये के जवाब में तीन स्वीडिश राजनयिकों को ‘अवांछित व्यक्ति’ करार देते हुए देश छोड़ने के लिए कहा है। रूसी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार, स्टॉकहोम में तीन रूसी राजनयिकों के साथ स्वीडिश अधिकारियों के “प्रतिकूल बर्ताव” के सिलसिले में रूसी विदेश मंत्रालय ने रूस में स्वीडन की राजदूत मालेना मार्ड को तलब किया था। मंत्रालय ने बताया कि सुश्री मार्ड सूचित किया गया कि इसके जवाब में रूस ने स्वीडिश दूतावास के तीन राजनयिकों को ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित करने का फैसला किया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News