बहराइच। लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत के बाद अब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मृतक किसान गुरविंदर सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी की बात कह कर परिजन फिर से पोस्टमार्टम करवाने पर अड़े हैं। परिजनों ने मंत्री के बेटों को बचाने का आरोप लगाया है और पोस्टमार्टम में लापरवाही की बात कही है।
यह भी देखें : औरैया में कलेक्ट्रेट पर विपक्षी दलों का धरना प्रदर्शन
अब बताया जा रहा है कि गुरविंदर के शव का पोस्टमार्टम एक बार फिर होगा और इस बार दिल्ली व लखनऊ के डॉक्टर इसे करेंगे। वहीं परिजनों का ये भी आरोप है कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार गुरविंदर के घर पर उसका शव ले जाने के लिए एंबुलेंस पहुंच चुकी है। लेकिन परिजन फिलहाल राकेश टिकैत का इंतजार कर रहे हैं जो बहराइच के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके आने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।वहीं इससे पहले बहराइच में इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है।
यह भी देखें : इटावा में देर रात तक कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन
मृतक किसानों के पक्ष में धरने पर बैठीं पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया था। वो मृतक किसान के घर के पास ही धरने पर बैठी थीं। वहीं मृतक किसानों के घर पर अलग-अलग पार्टी के कार्यकर्ताओं का आना लगातार जारी है। बता दें लखीमपुर की घटना में 4 किसानों, 2 बीजेपी कार्यकर्ता, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के ड्राइवर और स्थानीय पत्रकार की मौत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। इसमें किसी की मौत घसीटने से तो किसी की लाठी-डंडों की पिटाई से मौत की बात है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार किसी की भी मौत गोली लगने की वजह से नहीं हुई है।