अयोध्या । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन और पूजन करेंगे।
विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने आज यहां कारसेवकपुरम् में ‘यूनीवार्ता से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अयोध्या का आगमन 29 अगस्त को हो रहा है। श्री कोविंद के अयोध्या अगमन को लेकर यहां के संत-धर्माचार्यों में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में विराजमान श्रीरामजन्मभूमि पर दर्शन करने के लिए पहली बार यहां आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अयोध्यावासी पलक पांवड़े बिछाकर अभिनंदन करेंगे।
यह भी देखें : सीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण
उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीरामलला के चरणों में रामभक्त रामनाथ कोविंद जैसा नाम वैसा ही उनका कार्य भी है। उन्होंने बताया कि इसके पहले पिछले वर्ष पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अयोध्या आगमन व प्रभु श्रीरामलला के जन्मभूमि पर मंदिन निर्माण के लिए भूमिपूजन करना भी अयोध्यावासियों के लिये ही नहीं सम्पूर्ण देश के लिये सुखद रहा। यह पहली बार है जब अयोध्या के इतिहास में प्रधानमंत्री और अब देश के प्रथम नागरिक अर्थात् राष्ट्रपति श्री कोविंद श्रीरामलला का दर्शन करने के लिये अयोध्या आ रहे हैं।
यह भी देखें : पत्नी ने पति पर लगाया अय्याशी का आरोप