Home विश्व कलकत्ता मे मेट्रो रेल का काम शुरू हुआ, विश्व का सबसे बड़ा ओपन एयर थियेटर ‘ड्राइव’ मुम्बई में खुला

कलकत्ता मे मेट्रो रेल का काम शुरू हुआ, विश्व का सबसे बड़ा ओपन एयर थियेटर ‘ड्राइव’ मुम्बई में खुला

by
कलकत्ता मे मेट्रो रेल का काम शुरू हुआ
कलकत्ता मे मेट्रो रेल का काम शुरू हुआ

नई दिल्ली । भारत और विश्व इतिहास में 29 दिसंबर की प्रमुख घटनायें इस प्रकार है।

1530 – मुगल शासक बाबर का बेटा हुमायूं उसका उत्तराधिकारी बना। 1778 – ब्रिटेन की सेना ने अमेरिकी राज्य जॉर्जिया पर कब्जा किया।
1884 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष डब्ल्यू सी बनर्जी का कलकत्ता(अब कोलकाता) के किदरपोर में जन्म हुआ। 1845 – टेक्सास अमेरिका का 28वां राज्य बना।
1911 – मंगोलिया किंग वंश के शासन से आजाद हुआ।
1922 – नीदरलैंड ने संविधान अंगीकार किया।
1949 – यूरोपीय देश हंगरी में उद्योगों का राष्ट्रीयकरण किया गया।

यह भी देखें : आज ही के दिन फिनलैंड की संसद में समलैंगिक के विवाह वाला कानून पारित हुआ

1972 – अमेरिका में फ्लोरिडा राज्य के एवरग्लैड्स के समीप इस्टर्न त्रिस्टार जम्बो जेट विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 101 लोगों की मौत हुई।
1972 – कलकत्ता मे मेट्रो रेल का काम शुरू हुआ।
1975 – अमेरिका के न्यूयार्क स्थित ला गारडिया हवाई अड्डे पर बम धमाके में 11 की मौत 75 घायल।
1977 – विश्व का सबसे बड़ा ओपन एयर थियेटर ‘ड्राइव’ बंबई (अब मुम्बई) में खुला।
1978 – स्पेन में संविधान प्रभाव में आया।
1983 – भारतीय क्रिकेटर सुनील गावास्कर ने टेस्ट क्रिकेट में अधिकतम 236 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाये।
1988 – ऑस्ट्रिेलिया में विक्टोरियाई पोस्ट ऑफिस संग्रहालय बंद हुआ।
2012 – पाकिस्तान में पेशावर के समीप आतंकवादियों के हमले में 21 सुरक्षाकर्मी मारे गये। आजाद

यह भी देखें : आज के ही दिन हुई थी विश्व के सबसे प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार की स्थापना

You may also like

Leave a Comment