Home » फ्रांस की एयर स्ट्राइक में 50 आतंकी मारे गए

फ्रांस की एयर स्ट्राइक में 50 आतंकी मारे गए

by
फ्रांस की एयर स्ट्राइक में 50 आतंकी मारे गए
फ्रांस की एयर स्ट्राइक में 50 आतंकी मारे गए

फ्रांस के रक्षा मंत्री ने दी जानकारी

पेरिस: बुर्किना फासो और  नाइजर की सीमा के पास फ्रांस ने हवाई हमला किया जिसमें 50 से अधिक आतंकी मारे गए। फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने यह जानकारी दी है। इसके अनुसार, शुक्रवार को हुए इस हमले में मारे गए सभी आतंकी अलकायदा के थे। यह हवाई हमला सेंट्रल माली में हुआ।
उल्लेखनीय है कि माली स्थित आतंकियों के ठिकानों पर फ्रांस की ओर से हवाई हमला किया गया। इसमें 50 से अधिक आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया है। यह हवाई हमला मिराज फाइटर जेट और ड्रोन की मदद से किया गया है। रक्षा मंत्री ने इस हवाई हमले के बारे में बताते हुए कहा कि आतंकियों के वाहन भी इसमें नष्ट हो गए हैं। यह हमला इस्लामिक आतंकियों के इलाके में किया गया है।

यह भी देखें : रेलवे ट्रैक पर कटा मिला शव पुलिस लाइन गेट पर रख कार्यवाही की मांग की

इस हमले से पहले ड्रोन के जरिए स्थिति और हालात का जायजा लिया गया था। बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलों पर सवार आतंकी तीन देशों की सीमाओं पर मौजूद थे। अचानक हुए हवाई हमलों से बचने के लिए आतंकियों ने पेड़ों का सहारा लिया था। मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों का यह समूह सैन्य अड्डे पर हमले की तैयारी कर रहा था। इसके लिए आतंकियों के पास भारी मात्रा में विस्फोटक और आत्मघाती हमले में इस्तेमाल होने वाली जैकेट भी बरामद की गई है।

यह भी देखें : यातायात पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लौटाए गहने, नकदी

रक्षा मंत्री ने बताया कि देश की सरकार जिहादियों के खिलाफ ऑपरेशन बरखाने चला रही है और इस क्रम में 30 अक्टूबर को किए गए हवाई हमले में 50 से अधिक आतंकी मारे गए और भारी मात्रा में उनके हथियार भी बरामद हुए हैं साथ ही 4 आतंकियों को भी गिरफ्तार किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये आतंकी सेना को निशाना बनाने वाले थे। 

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News