Home » ब्रिटेन की जेल में बंद असांजे को मिली स्टेला मोरिस से शादी करने की इजाजत,जानिए क्या है पूरा मामला

ब्रिटेन की जेल में बंद असांजे को मिली स्टेला मोरिस से शादी करने की इजाजत,जानिए क्या है पूरा मामला

by
ब्रिटेन की जेल में बंद असांजे को मिली स्टेला मोरिस से शादी करने की इजाजत,जानिए क्या है पूरा मामला
ब्रिटेन की जेल में बंद असांजे को मिली स्टेला मोरिस से शादी करने की इजाजत,जानिए क्या है पूरा मामला

लंदन। ब्रिटेन की जेल में बंद विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को अपनी मंगेतर स्टेला मोरिस से शादी करने की अनुमति मिल गई है। असांजे और मोरिस ने ब्रिटेन के न्याय मंत्री डॉमिनिक राब और बेलमर्श जेल के प्रमुख पर उन्हें शादी करने से रोकने का आरोप लगाकर उन दोनों के खिलाफ पिछले सप्ताह मुकदमा दायर किया। इसके बाद युगल को शादी करने की इजाजत दे दी गयी। असांजे वर्तमान में बेलमर्श जेल में बंद हैं। द गार्जियन अखबार के मुताबिक, शादी का समारोह बेलमर्श जेल में ही होगा।

यह भी देखें : प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी को दिखा दिया गया था कांग्रेस से बाहर का रास्ता, 1936 में केरल के मंदिर सभी हिंदुओं के लिए खुले

द सन अखबार ने बताया कि शादी दिसंबर में हो सकती है और इसमें कई मेहमान शामिल होंगे, जो बेलमर्श में जेल में बंद हैं। असांजे और मॉरिस की सगाई को पांच साल हो गये हैं और उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने मई में शादी का इंतजाम करने में मदद मांगी थी।

यह भी देखें : पीएम मोदी की बिट्रेन के प्रधानमंत्री जानसन से मुलाकात, भारत आने का दिया निमंत्रण

विकीलीक्स के संस्थापक को जमानत मिलने के बाद फरार होने के लिए 11 अप्रैल, 2019 को लंदन में गिरफ्तार किया गया था और 2012 में 50 सप्ताह की जेल की सजा सुनायी गयी थी। उन्होंने स्वीडन में प्रत्यर्पण से बचने के लिए ब्रिटेन की राजधानी में इक्वाडोर के दूतावास के अंदर शरण ली। असांजे पर स्वीडन में यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये गये थे, जिसे बाद में वहां की अदालत ने हटा लिया था।

यह भी देखें : जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने रोम पहुंचे मोदी व बिडेन

गौरतलब है कि विकिलीक्स द्वारा इराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों द्वारा किये गये युद्ध अपराधों पर प्रकाश डालने वाले हजारों वर्गीकृत दस्तावेज प्रकाशित करने के बाद असांजे जासूसी के आरोपों में अमेरिका में वांछित हैं। यदि उनके खिलाफ अमेरिका में मुकदमा चलाया जाता और दोषी ठहराया जाता तो उन्हें 175 साल तक की कैद का सामना करना पड़ता।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News