ह्यूस्टन ।अमेरिका से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है ।अमेरिका में टेक्सास में एक प्राथमिक स्कूल में गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है, जिसमें 18 बच्चे व टीचर शामिल हैं। टेक्सास के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग का हवाला देते हुए एक सीनेटर ने यह जानकारी दी। स्कूल में हुई इस अंधाधुंध फायरिंग की घटना से अमेरिका हिल गया है।टैक्सस की घटना के बाद राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
यह भी देखें : आज ही के दिन मंगल ग्रह पर उतरा था अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा द्वारा भेजा गया रोबोट
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने टैक्सस में हुई घटना को नरसंहार कहा है। उन्होंने मासूमों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि गन लावी पर कार्यवाही करनी होगी। टैक्सस के अल्पाइन स्कूल में फायरिंग करने वाला स्कूल का छात्र था, घटना के बाद आरोपी छात्र भी जवाबी कार्रवाई में मारा गया। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि मंगलवार दोपहर उवाल्डे शहर में एक 18 वर्षीय युवक ने स्कूल में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।