इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से इमरान खान को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के जरिये हटाए जाने के बाद उनके एक करीबी सहयोगी के घर पर रविवार को छापेमारी की कार्रवाई की गई और उसके परिवार के सदस्यों के फोन जब्त कर लिए गए। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ने यह आरोप लगाया। उल्लेखनीय है कि डॉ. अर्सलान खालिद बतौर ‘फोकल पर्सन’ खान के लिए वर्ष 2019 से ही उनकी डिजिटल टीम में काम कर रहे थे।
यह भी देखें : पाकिस्तान में इमरान आउट, पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ नई पारी के लिए तैयार
पीटीआई ने ट्वीट किया, ‘‘डिजिटल मामलों में प्रधानमंत्री इमरान खान के पूर्व फोकल पर्सन डॉ. अर्सलान खालिद के घर पर छापेमारी की गई और उनके परिवार के सभी सदस्यों के फोन जब्त कर लिए गए हैं। इमरान की पार्टी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘उन्होंने सोशल मीडिया पर कभी किसी को अपमानित नहीं किया था और न ही कभी किसी संस्थान पर हमला किया था।’’ पार्टी ने संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) से इस मामले की जांच करने का आह्वान किया है। जियो टीवी की खबर के मुताबिक, खालिद ने किंग एडवर्ड मेडिकल यूनिवर्सिटी से स्नातक की उपाधि हासिल की है और वह उद्यमी हैं।
यह भी देखें : स्वामी दयानंद सरस्वती ने आज के ही दिन की थी आर्यसमाज की स्थापना,मोरारजी देसाई की पुण्यतिथि
उन्होंने पूर्व में पीटीआई की लाहौर इकाई की सोशल मीडिया टीम का नेतृत्व किया था। खबर के मुताबिक, उन्होंने वर्ष 2018 के आम चुनाव में डिजिटल मीडिया अभियान सहित कई ऐतिहासिक सोशल मीडिया अभियानों का नेतृत्व किया था। पूर्व संघीय मंत्री और पीटीआई नेता असद उमर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खालिद के आवास पर छापेमारी ‘‘निंदनीय’’है।
यह भी देखें : कोरोना की यूरोप में फैल रही है लहर यूएन महासचिव ने किया आगाह
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अर्सलान खालिद के आवास पर छापेमारी बेहद निंदनीय है। डॉ.अर्सलान की तरह देशभक्त युवा देश की संपत्ति हैं। उल्लेखनीय है कि इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिये अपदस्थ करने के बाद सोमवार को नेशनल असेंबली नए प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी। संयुक्त विपक्ष ने पहले ही प्रधानमंत्री पद के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को अपना संयुक्त उम्मीदवार नामित कर दिया है।