Home विश्व अब से 37 साल पहले कोलकाता में शुरू हुई थी देश की पहली मेट्रो रेल सेवा

अब से 37 साल पहले कोलकाता में शुरू हुई थी देश की पहली मेट्रो रेल सेवा

by
अब से 37 साल पहले कोलकाता में शुरू हुई थी देश की पहली मेट्रो  रेल सेवा
अब से 37 साल पहले कोलकाता में शुरू हुई थी देश की पहली मेट्रो रेल सेवा

भारतीय और विश्व इतिहास में 24 अक्टूबर की घटनाएं इस प्रकार हैं:-

सिखों के चौथे गुरु रामदास ने 1577 में अमृतसर शहर की स्थापना की।

वर्ष 1605 में अकबर के निधन के बाद शहजादे सलीम ने मुगल सल्तनत की बागडोर संभाली।

अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर का जन्म 1775 में।

कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता) और डायमंड हार्बर के बीच पहली आधिकारिक टेलीग्राफ लाइन की शुरूआत 1851 में।

महान स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मी सहगल का जन्म 1914 में।

यह भी देखें : नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में की थी आजाद हिंद फौज की ‘झांसी की रानी ब्रिगेड़’ की स्थापना

देश के सबसे चर्चित और सम्मानित कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण का जन्म 1921 में।

न्यूयार्क में 1949 में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की आधारशिला रखी गई।

भारत की पहली मेट्रो रेल सेवा की कलकत्ता में शुरूआत 1984 में।

ब्रिटेन ने 2003 में सुपरसोनिक यात्री विमानों को विदाई दी। इस श्रेणी के अंतिम विमान ने हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ान भरी1

ब्राजील ने 2004 में अंतरिक्ष में पहला सफल रॉकेट परीक्षण किया।

प्रसिद्ध ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का निधन 2017 में ।

यह भी देखें : बांग्लादेश में हिंदुओ पर हमले करवाने की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

You may also like

Leave a Comment