Home » मलेशिया में कोरोना के 14,692 नए मामले

मलेशिया में कोरोना के 14,692 नए मामले

by
मलेशिया में कोरोना के 14,692 नए मामले
मलेशिया में कोरोना के 14,692 नए मामले

कुआलालंपुर। मलेशिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,692 नए मामले सामने आए हैं। मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी रविवार को दी। मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 42, 34,087 हो गई है। यहां दर्ज किए नए मामलों में से 218 मामले विदेशों से आए हुए लोगों से संबंधित है। वहीं 14,474 मामले स्थानी स्तर पर संक्रमण के है।

यह भी देखें : नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,कोरोना के दो साल बाद नवरात्रि पर मंदिरों में लगा मेला

मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान यहां पर इस संक्रमण से 56 लोगों की मौतें हुईं, जिसके बाद यहां मरने वालों की संख्या 35,069 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में इस दौरान 20,383 लोग इस महामारी से ठीक हुए, जिसके बाद इस जानलेवा विषाणु को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 39,97,786 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के 2, 01,232 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 261 को गहन चिकित्सा कक्ष में हैं तथा 153 लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News