कुआलालंपुर। मलेशिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,692 नए मामले सामने आए हैं। मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी रविवार को दी। मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 42, 34,087 हो गई है। यहां दर्ज किए नए मामलों में से 218 मामले विदेशों से आए हुए लोगों से संबंधित है। वहीं 14,474 मामले स्थानी स्तर पर संक्रमण के है।
यह भी देखें : नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,कोरोना के दो साल बाद नवरात्रि पर मंदिरों में लगा मेला
मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान यहां पर इस संक्रमण से 56 लोगों की मौतें हुईं, जिसके बाद यहां मरने वालों की संख्या 35,069 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में इस दौरान 20,383 लोग इस महामारी से ठीक हुए, जिसके बाद इस जानलेवा विषाणु को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 39,97,786 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के 2, 01,232 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 261 को गहन चिकित्सा कक्ष में हैं तथा 153 लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है।