- कोविड 19 के तैयार हो रहे टीके सभी देशों को प्राप्त हों
दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के देशों से आग्रह किया है कि वे कोविड-19 महामारी का के लिए तैयार किये जा रहे टीके को लोक कल्याण के लिए दुनिया के सभी देशों के साथ साझा करने का संकल्प लें। एक संवाददाता सम्मेलन में विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टैड्रोस अधनोम गेब्रेयेसस ने कहा कि कोरोना महामारी का टीका कुछ ही देशों तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि इसे लोक कल्याण की दृष्टि से दुनिया में सबको उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
टेड्रोस ने यह बात उस समय कही है जब दुनिया के कुछ देशों ने इस नये विकसित टीकों की जमाखोरी की आशंका व्यक्त की है। इन देशों का कहना है कि गरीब देशों को कोविड-19 महामारी के उपचार की पूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ने यह भी कहा कि दुनिया में कुछ देशों के नेताओं ने जनकल्याण के लिए कोविड-19 का टीका सब देशों को उपलब्ध कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस विचार को बढावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी देशों को इसकी मांग करनी चाहिए और इसको लेकर आम राय कायम की जानी चाहिए।