Home » अमिताभ सर के साथ कल्कि 2898 एडी में काम करना बहुत बड़ी उपलब्धी: प्रभास

अमिताभ सर के साथ कल्कि 2898 एडी में काम करना बहुत बड़ी उपलब्धी: प्रभास

by
अमिताभ सर के साथ कल्कि 2898 एडी में काम करना बहुत बड़ी उपलब्धी: प्रभास

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास का कहना है कि महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कल्कि 2898 एडी में काम करना उनके लिये बहुत बड़ी उपलब्धी है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित सायंस फिक्शन महाकाव्य फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।कल्कि 2898 एडी की प्री रिलीज इवेंट मुंबई में आयोजित की गयी।प्रभास ने बताया कि फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सेट पर कैसे अमिताभ बच्चन के पहली बार पैर छूने के बाद उन्हें दोबारा ऐसा न करने की सख्त ताकीद गई।

यह भी देखें : भोजपुरी फिल्म एक बहू ऐसी भी का ट्रेलर रिलीज

और, वह भी इस चेतावनी के साथ कि यदि ऐसा वह दोबारा करेंगे तो अमिताभ बच्चन भी उनके पैर छू लेंगे। प्रभास ने अपने बचपन के दिनों की याद करते हुए बताया कि कैसे उन दिनों साउथ के हर लंबे आदमी को अमिताभ बच्चन ही कहकर बुलाया जाता था और कैसे उन्होंने अमिताभ बच्चन की तमाम फिल्में तमाम जतन करके देखी हैं। अमिताभ बच्चन जैसे हेयर स्टाइल को साउथ के युवाओं का प्रिय स्टाइल बताते हुए प्रभास ने फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को अपनी बड़ी उपलब्धी बताया है। ‘कल्कि 2898 एडी’ हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में 27 जून को रिलीज होगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News