Tejas khabar

श्रमिक पैदल व असुरक्षित वाहनों से यात्रा न करें: योगी

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

सरकार सभी प्रवासी कामगारों श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश अवैध वाहनों को जब्त करें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने आज लोक भवन स्थित मीडिया सेल में प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रवासी कामगारों, श्रमिकों से अपील की है कि वे स्वयं तथा अपने परिवार को जोखिम में डालकर पैदल अथवा अवैध व असुरक्षित वाहन से घर के लिए यात्रा न करें। प्रदेश सरकार अपने सभी प्रवासी कामगारों श्रमिकों की सुरक्षित व सम्मानजनक वापसी के लिए युद्ध स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रवासी श्रमिकों ,कामगारों को ट्रेन से प्रदेश में निशुल्क ला रही है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि राज्य के बॉर्डर क्षेत्रों में कोई भी प्रवासी कामगार श्रमिक पैदल अथवा बाइक, ट्रक आदि अवैध तथा असुरक्षित वाहनों से न आने पाए। यदि ऐसा पाया जाए तो उसके अवैध वाहन को तत्काल जब्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस पैदल चलने वालों को जागरूक करते हुए उन्हें रोके ,उन्होंने इन निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी देखें…औरैया हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी

अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए प्रवासी कामगारों, श्रमिकों को भोजन व पानी उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद उनकी स्क्रीनिंग करते हुए उन्हें सुरक्षित व सम्मानजनक ढंग से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि बॉर्डर क्षेत्र के प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशन पर 200 बस रखने के आदेश पहले ही दिए गए हैं,तथा प्रवासी कामगारों, श्रमिकों को बस से भेजने के लिए धन राशि भी स्वीकृत है। लोग पैदल यात्रा न करें इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है कि घर वापस आने वाले किसी भी प्रवासी कामगार श्रमिक को कोई दिक्कत न हो इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रवासी कामगारों श्रमिकों के लिए तथा कम्युनिटी किचन की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त सफाई तथा सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए जाएं। कम्युनिटी किचन के माध्यम से शुद्ध एवं पर्याप्त भोजन की व्यवस्था की जाए…

यह भी देखें…औरैया में डीसीएम से टकराकर ट्राला पलटा, 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत

ग्रामीण व शहरी इलाके में निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाए। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से इन समितियों के सदस्यों से नियमित संवाद बनाते हुए होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले प्रवासी कामगारों श्रमिकों के निगरानी कार्य की जानकारी प्राप्त की जाए। उन्होंने लॉक डाउन की पूरी सख्ती से लागू रखने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चेन सुचारु रुप से सतत कार्यशील है। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर बल देते हुए कहा कि किसी भी दशा में कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा संबंधित स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराते हुए सभी मेडिकल कॉलेजों नर्सिंग होम तथा अस्पतालों में मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं का संचालन कराई जाए।

Exit mobile version