Home » क्वॉरेंटाइन सेंटर से यहां पैदल ही निकल भागे मजदूर

क्वॉरेंटाइन सेंटर से यहां पैदल ही निकल भागे मजदूर

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

40 से 42 लोगों को सोमवार को ट्रक से उतारा गया था जा रहे थे बिहार

औरैया: खबर औरैया जिले से है। यहां की अजीतमल तहसील में बनाए गए एक क्वॉरेंटाइन सेंटर से मंगलवार सुबह करीब आधा सैकड़ा प्रवासी मजदूर अपना सामान समेट कर पैदल ही आगे के सफर पर निकल भागे। इस खबर पर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन अफसर पुलिस बल के साथ मजदूरों के पीछे दौड़े और फिर मजदूरों को समझा-बुझाकर किसी तरह क्वॉरेंटाइन सेंटर वापस लाया गया। बताया जाता है कि बाबरपुर अजीतमल तिराहे के निकट अटसू रोड पर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर त्रिवेदी गेस्ट हाउस में ठहरे लोग बिहार जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े। इन लोगों का कहना था कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में उन्हें खाने-पीने की समस्या से जूझना पड़ रहा है।पुलिस जवान और अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को समझा-बुझाकर पैदल ही वापस गेस्ट हाउस ले आए।

यह भी देखें…अधेड़ महिला ट्रेन से कटी परिजनों ने बताया विक्षिप्त

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि यात्रा के लिए असुरक्षित ट्रक में सवार 40-42 लोगों को कल शाम ट्रक से उतारकर गेस्ट हाउस में रखा गया था‌।ये सभी लोग बिहार जा रहे थे। उन्होंने कहा कि लोग हर हाल में तत्काल घर जाना चाहते हैं, प्रशासन निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत व्यवस्था करके लोगों को घर भेजने की व्यवस्था कर रहा है। एएसपी ने बताया कि सभी के लिए खाना, पानी की व्यवस्था करा दी गई है। उपयुक्त व्यवस्था के साथ सभी को घर भेजा जा रहा है..

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News