जिलाधिकारी से मजदूरी दिलाने की गुहार लगाई
फफूंद: सिंचाई विभाग द्वारा शासन के निर्देश पर मजदूरों से मनरेगा के तहत बम्बा में कार्य तो करा लिया गया लेकिन विभाग ने उनकी मजदूरी अभी तक नहीं दी है जिससे मजदूर परेशान हैं । मजदूरों ने जिलाधिकारी से मजदूरी दिलवाये जाने की गुहार लगाई है । थाना क्षेत्र के ग्राम सल्हूपुर , भोला का पुरवा ,मिरगावां के मजदूरों ने जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में कहा है कि हम लोगों ने मनरेगा के तहत बम्बा में कार्य 8 सितम्बर से लेकर 1 अक्टूबर तक किया था जिसका रुपया अभी तक सिंचाई विभाग ने हम लोगों के खाते में नहीं भेजा है । मजदूरों का कहना है कि सिंचाई विभाग के जेई केपी सिंह ने सभी मजदूरों के जॉब कार्ड ऑफिस में जमा करा कर रखे हैं । हम सभी मजदूरों ने जब जेई साहब से मजदूरी के रुपये की बात की तो उन्होंने बताया कि जल उपभोक्ता समति के नामित अध्यक्ष व सचिव द्वारा सत्यापन न होने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है।
जब मजदूरों ने जल उपभोक्ता समिति के अध्यक्ष व सचिव से जाकर पूंछा तो उन्होंने कहा कि जो वास्तविक कार्य किया गया है हम उसका सत्यापन करने को तैयार हैं । उन्होंने बताया कि जेई द्वारा 40%रूपया बिना समिति को बताये पहले ही निकाल लिया गया है । मजदूरों का रुपया विभाग और समिति के बीच मे लटकने से मजदूर परेशान हैं । मजदूरों ने इसकी शिकायत रजवाह अध्यक्ष गिरधर भक्त मिश्रा से भी की है । मजदूरों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर मजदूरी दिलाये जाने की गुहार लगाई है ।