मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि उन्होंने अक्षय कुमार की वजह से फिल्म बेलबॉटम में काम किया है।खबर यह भी है कि बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन और सैफ अली खान आने वाली फिल्म विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग सर्बिया और जॉर्जिया में कर सकते हैं।
यह भी देखें : सलमान-कैटरीना ने धमाकेदार एक्शन सीन के साथ शुरू की फिल्म की शूटिंग
पहले बात करते हैं फिल्म बेल बॉटम की। रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेलबॉटम हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में वाणी कपूर ने अक्षय की पत्नी का रोल निभाया है जबकि हुमा कुरैशी, दुबई के एक सपोर्ट ग्रुप का हिस्सा बनी हैं जो इस ऑपरेशन में भारत का साथ देती हैं। फिल्म ‘बेल बॉटम’ में वाणी कपूर ने छोटी सी भूमिका निभाई है।
यह भी देखें : खेसारीलाल यादव की फ़िल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का फर्स्ट लुक रिलीज
इस बारे में पूछे जाने पर वाणी कपूर ने कहा, ‘‘इस फिल्म में अक्षय कुमार सर हैं, वह मेगास्टार हैं। ऐक्शन, कॉमिडी हर चीज कमाल करते हैं, तो मेरे लिए सबसे बड़ी बात थी कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। मेरे पापा उनके बहुत बड़े फैन हैं। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं, उनकी सारी फिल्में मैंने देखी हैं, तो उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना ही मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था।”
यह भी देखें : तेलुगु फिल्म के हिंदी रीमेक में साथ नजर आएंगे कार्तिक और कृति
वाणी कपूर ने कहा, “मैं चाहूंगी कि आगे अक्षय सर के साथ फिर काम करूं, जहां मेरा रोल और बड़ा हो, इंपैक्टफुल हो, पर इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है, तो एक अच्छी फिल्म का छोटा हिस्सा बनना भी बुरा नहीं है। कहानी में इतना दम था कि मुझे लगा कि इतनी अच्छी फिल्म का छोटा हिस्सा बनना भी खराब सौदा नहीं है।”
सर्बिया और जॉर्जिया में ‘विक्रम वेधा’ की शूटिंग करेंगे ऋतिक-सैफ
सुपरहिट तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक के लिए ऋतिक रौशन और सैफ अली खान को फाइनल कर लिया गया है। हिंदी रीमेक का निर्देशन भी तमिल ‘विक्रम वेधा’ के डायरेक्टर पुष्कर-गायत्री ही करेंगे। फिल्म में सैफ अली खान तमिल स्टार आर माधवन का किरदार निभाते दिखेंगे, जबकि ऋतिक रोशन विजय सेतुपति के किरदार को निभाते दिखेंगे।
सैफ और ऋतिक जल्द ही पुष्कर-गायत्री के साथ ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक के प्रमुख हिस्सों की शूटिंग के लिए अक्टूबर में सर्बिया जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि सर्बिया के बाद ऋतिक और सैफ शूटिंग के लिए जॉर्जिया जा सकते हैं। इसके बाद में फिल्म को खत्म करने से पहले ड्रामेटिक सीन्स की शूटिंग के लिए भारत लौट सकते हैं। फिल्म को 30 सितंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा।
अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी ‘गणपत पार्ट-1’
बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्राफ की फिल्म ‘गणपत पार्ट-1’ 23 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी। टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आने वाली एक्शन फिल्म ‘गणपत’ की शूटिंग में बिजी हैं।
विकास बहल के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के पहले पार्ट को क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा। टाइगर श्रॉफ ने फिल्म का एक वीडियो टीजर सोशल मीडिया पर शेयर कर रिलीज डेट की जानकारी दी है।
टाइगर श्राफ ने लिखा, “उसकी हटेगी तो सबकी फटेगी, आरेला है ‘गणपत’, तैयार रहना। गणपत सिनेमाघरों में 23 दिसंबर 2022 को होगी रिलीज।” गौरतलब है कि इस फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन लीड रोल में हैं। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी हैं।