Home » जनमत की बदौलत जीते उपचुनाव

जनमत की बदौलत जीते उपचुनाव

by
जनमत की बदौलत जीते उपचुनाव

दिबियापुर । रविवार देर शाम निकटस्थ ग्राम पंचायत उमरी स्थित नई बस्ती में क्षेत्र पंचायत सदस्य उपचुनाव में नवनिर्वाचित जितेन्द्र दोहरे का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया । इस मौके पर भाग्यनगर ब्लाक प्रमुख पति धीरेन्द्र दोहरे ने मौजूद ग्रामीणों का आभार जताते हुये कहा कि जनमत के चलते उन्होंने अपने प्रत्याशी जितेन्द दोहरे को जिताया । उन्होंने बताया कि सत्ता पक्ष से जुड़े कुछ लोग उनकी पत्नी को अपदस्थ करने की साजिश रच रहे थे जिन्हें जनता ने सबक सिखा दिया । उन्होनें कहा कि वह हमेशा गाँव से जुड़कर असहाय कमजोर वर्ग की सेवा करते रहे हैं |

यह भी देखें : हैदराबाद में नशीले पदार्थों की तस्करी मामले में तीन गिरफ्तार

जनता के आर्शीवाद से वह राजनीति में हैं । इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि की अगुवाई में सभासद राहुल अम्बेडकर , पूर्व सभासद मालती देवी कश्यप , पूर्व प्रधान प्रताप सिंह यादव , व्यापारी नेता रामऔतार हलवाई , राजेश यादव , सतीश राजपूत एवं नवरतन सिंह यादव आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस मौके पर स्थानीय लोगों ने जलभराव से निजात दिलवाने को गली निर्माण की माँग की जिसे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने जल्द बनबाने का आश्वासन दिया ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News