दिबियापुर । रविवार देर शाम निकटस्थ ग्राम पंचायत उमरी स्थित नई बस्ती में क्षेत्र पंचायत सदस्य उपचुनाव में नवनिर्वाचित जितेन्द्र दोहरे का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया । इस मौके पर भाग्यनगर ब्लाक प्रमुख पति धीरेन्द्र दोहरे ने मौजूद ग्रामीणों का आभार जताते हुये कहा कि जनमत के चलते उन्होंने अपने प्रत्याशी जितेन्द दोहरे को जिताया । उन्होंने बताया कि सत्ता पक्ष से जुड़े कुछ लोग उनकी पत्नी को अपदस्थ करने की साजिश रच रहे थे जिन्हें जनता ने सबक सिखा दिया । उन्होनें कहा कि वह हमेशा गाँव से जुड़कर असहाय कमजोर वर्ग की सेवा करते रहे हैं |
यह भी देखें : हैदराबाद में नशीले पदार्थों की तस्करी मामले में तीन गिरफ्तार
जनता के आर्शीवाद से वह राजनीति में हैं । इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि की अगुवाई में सभासद राहुल अम्बेडकर , पूर्व सभासद मालती देवी कश्यप , पूर्व प्रधान प्रताप सिंह यादव , व्यापारी नेता रामऔतार हलवाई , राजेश यादव , सतीश राजपूत एवं नवरतन सिंह यादव आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस मौके पर स्थानीय लोगों ने जलभराव से निजात दिलवाने को गली निर्माण की माँग की जिसे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने जल्द बनबाने का आश्वासन दिया ।