बकेवर (इटावा)। इटावा जनपद के महेवा विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में स्थित आर. के. पब्लिक इण्टर कालेज, लुधियानी में विगत दिनों से नारी सशक्तिकरण यूपी इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट लिमिटेड लखनऊ के द्वारा प्रशिक्षण के तृतीय दिवस दौरान राजेन्द्र बाबू त्रिपाठी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालंटियर तहसील भर्थना ने प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज महिलाएं पुरूषों किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। चाहे वो क्षेत्र सेना, चिकित्सा, पायलट आदि में महिलाएं भागीदारी निभा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि महिलाएं समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और वह प्रशिक्षण लेकर अपने अपने गांव में रोजगार स्थापित करके स्वावलम्बी बनकर महिलाओं को सशक्त करें जिससे देश और समाज का विकास होगा।
महिलाओं से सम्बन्धित सभी कानूनों की जानकारी दी। यदि महिलाओं की सुनवाई थाने में नहीं होती है तो अपना प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जमा कराके कानून की मदद ले सकती हैं। प्रेमनारायण चतुर्वेदी प्रमुख समाजसेवी ने अपने सम्बोधन में कर्तव्य, चरित्र और अधिकारों के बारे में विस्तार से चर्चा करके जानकारी दी। उन्होंने अध्यात्म की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि हमारे शरीर के अन्दर ही पूरा समाज स्थित है जिसमें जीवात्मा राजा है। मन, बुद्धि, अंहकार, ज्ञानेन्द्रियां अधिकारी हैं, कर्मेन्द्रियां कर्मचारी हैं। स्वयं कि अस्तित्व से लेकर सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड तक की जानकारी दी तथा उन्होंने बताया कि शरीर ही एक ऐसा सेतु है जिससे हम सृष्टि से सम्पर्क कर सकते हैं।
अजय कुमार अवस्थी प्रबन्धक, आरके पब्लिक इण्टर कालेज, लुधियानी ने महिलाओं को वित्तीय जागरूकता के दौरान आय-व्यय बचत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आय के साधन 5 हैं जिसमें वेतन से आय, मकान/सम्पत्ति से आय, व्यवसाय से आय, पूंजीगत लाभ से आय, अन्य साधनांे की आय को शामिल किया जाता है। इसके साथ महिलाओं को बिजनेस आइडिया का विकास करना और व्यवसाय के विचार से व्यवसाय की योजना बनाने की विस्तार से जानकारी दी। बाजार का परिचय, विवरण मिशन या मार्केटिंग मिक्स, डिजिटल साक्षरता, ई- मार्केटिंग स्वरोजगार के अवसर व औद्योगिक प्रबंधक स्वरोजगार के अवसर की भी जानकारी दी।
दिव्या, शिखा, रजनी व सूफिया ने ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के मुख्य उद्देश्य, उपकरणों और सामानों की देखभाल थ्रेडिंग की प्रक्रिया, ग्राहक के साथ व्यवहार आदि के बारे में विस्तार से प्रेक्टिकल के साथ जानकारी दी। साधना भदौरिया ने सिलाई प्रशिक्षण के मुख्य उद्देश्य, टेलरिंग व्यवसाय में उपयोग होने वाले सामान्य शब्द, विभिन्न प्रकार की सिलाई मशीनों के बारे में सिलाई मशीन की सुरक्षा एवं रखरखाव के बारे में तथा प्रैक्टिकल के साथ विस्तार में जानकारी दी। प्रशिक्षण का कुशल संचालन इं0 हरिकिशोर तिवारी एवं श्रीकृष्ण अवस्थी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर उपस्थित नीलम पाल, संध्या सक्सेना, रूबी यादव, संदीप दुबे, सौरभ शाक्य, राजू तोमर, सौरभ राजपूत उपस्थित रहे।