पटना । बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार ने महिला आरक्षण से संबंधित नारी शक्ति वंदन विधेयक के शीघ्र लागू करने की मांग की वहीं आशंका भी जताई कि केंद्र सरकार के अबतक जनगणना नहीं करवाने की वजह से आरक्षण को लागू करने में देर होगी। श्री कुमार ने गुरुवार को यहां पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भोला पावान शास्त्री की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में महिला आरक्षण के लोकसभा में पारित होने के संबंध में पूछे जाने पर कहा, “हमलोग तो शुरू से चाहते हैं कि महिला आरक्षण विधेयक पारित हो। यह लोकसभा से पारित हो गया है। महिला आरक्षण को जल्दी से लागू करना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार की नरेंद्र मोदी सरकार पर जनगणना नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनगणना नहीं होने के कारण महिला आरक्षण को लागू करने में देरी होगी।”
यह भी देखें : रामपुर में मुस्लिम युवकों ने बचाई साधु की जान
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस काम को और तेजी से करना चाहिए। जिस तरह से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं को आरक्षण दिया गया है, उसी तरह से इसमें पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह तो चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी महिलाओं को इसका लाभ मिले। श्री कुमार ने जाति आधारित जनगणना की मांग से संबंधित प्रश्न पर कहा कि हमलोग कम उम्र से ही इसकी मांग करते रहे हैं। जनगणना का काम वर्ष 2021 में होना चाहिए था जो नहीं हुआ। ये सब काम करा दिए जायेंगे तो लोगों को काफी फायदा होगा। लोगों के एक-एक चीज के बारे में जानकारी मिलेगी। उनकी स्थिति के बारे में जानकारी मिलेगी, जिससे उनके हित में काम किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सबके उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है। उनकी सरकार ने अपने राज्य में महिलाओं के उत्थान के लिए काफी काम किए हैं।