विकास भवन में होगी महिला जनसुनवाई
औरैया । जिला प्रोबेशन अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि उ०प्र० राज्य महिला आयोग की सदस्य रंजना शुक्ला की अध्यक्षता में 20 जुलाई को प्रातः 10 बजे महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार ककोर मुख्यालय में किया जायेगा। जिसमें निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना हेतु जागरूकता शिविर एवं महिलाओं की शिकायतों की जनसुनवाई कर उनका निराकरण किया जायेगा।_ पीड़ित महिलायें 20 जुलाई दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे विकास भवन सभागार ककोर मुख्यालय में उपस्थित होकर अपनी समस्या कि निराकरण करा सकती है।