Home » ऊसराहार में भी महिला हेल्प डेस्क शुरू, सांसद ने किया उद्घाटन

ऊसराहार में भी महिला हेल्प डेस्क शुरू, सांसद ने किया उद्घाटन

by

इटावा। सांसद रामशंकर कठेरिया एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी भरथना चंद्रपाल सिंह द्वारा थाना ऊसराहार पर महिला हेल्प डेस्क के नवनिर्मित कार्यालय के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया गया। मिशन शक्ति अभियान के तहत मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के समस्त थानों पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम में जनपद इटावा के भी सभी 21 थानों पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं ,जिन्हें विशेष रूप से संचालित करने हेतु अलग से कार्यालय,कक्ष सभी थानों पर बनाए जा रहे हैैं।

यह भी देखें…इटावा में प्रदर्शनकारी सपाई हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजे गए

जनपद इटावा में सांसद इटावा रामशंकर कठेरिया एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा ओमवीर सिंह व क्षेत्राधिकारी भरथना ने थाना ऊसराहार पर महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। महिला हेल्प डेस्क को हाइटेक बनाने हेतु जनपद मुख्यालय की ओर से सभी थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर कंप्यूटर व अन्य उपकरण भी दिए जा रहे हैं, जिससे जनपद मुख्यालय स्तर से उनके कार्य की मॉनिटरिंग भी की जा सके । महिला हेल्प डेस्क कक्ष में सुव्यवस्थित तथा अच्छी क्वालिटी के फर्नीचर की व्यवस्था भी की गई है एवं चौकीदारों को ठंड से बचने के लिए कंबल,उपहार आदि भी बांटे गए।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News