Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया महिला शाखा तुलसी ने द्वारकाधीश मंदिर में किया पौधारोपण, लिया गया बड़ा संकल्प

महिला शाखा तुलसी ने द्वारकाधीश मंदिर में किया पौधारोपण, लिया गया बड़ा संकल्प

by
महिला शाखा तुलसी ने द्वारकाधीश मंदिर में किया पौधारोपण, लिया गया बड़ा संकल्प

महिला शाखा तुलसी ने द्वारकाधीश मंदिर में किया पौधारोपण, लिया गया बड़ा संकल्प

औरैया। यूपी के औरैया शहर में एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए शहर को को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी फल, फूल, छायादार, लंबी आयु व सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले पौधों के पौधारोपण हेतु जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य- 5100 पौधों का पौधारोपण के अंतर्गत यमुना तट, यमुना तट मार्ग, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल कॉलेज, महाविद्यालयों, पार्कों आदि सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।

यह भी देखें : संपूर्ण समाधान दिवस सभी शिकायतों को समय से करें निस्तारण – जिलाधिकारी

जिसके अंतर्गत आज दिनांक 7 अगस्त 2022 दिन रविवार को प्रातः 7 बजे समिति के सदस्यों ने प्रार्थना नर्सिंग होम के बगल में स्थित नवनिर्मित द्वारकाधीश मंदिर पर बेलपत्र, हरसिंगार, गुड़हल, चांदनी, समी, चितवन, पकड़िया व अशोक आदि के पौधों का पौधारोपण किया गया, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि प्रकृति की अनमोल धरोहर पेड़ पौधे हमारे जीवन में नई उमंग के साथ नित्य नए रंग भरते हैं,    इनके बिना स्वस्थ मानव जीवन की कल्पना असंभव है, पौधारोपण के उपरांत मंदिर परिसर में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।

यह भी देखें : अक़ीदत व गमगीन माहौल के साथ कस्बे में निकाला गया अलमों का जुलूस

बैठक में प्रमुख रूप से अतुल्य भारत की आन बान शान को यादगार बनाते हुए आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया,  समिति के संस्थापक ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त रविवार को यमुना तट अंत्येष्टि स्थल, शहीद स्मारकों, सिद्ध पीठ मंगला काली व देवकली मंदिर व शहर के प्रमुख चौराहों पर समिति के सदस्यों द्वारा तिरंगा झंडा लहराया जाएगा तथा देश के वीर शहीद सपूतों की मधुर स्मृति में शहीद पार्क, औरैया में कैंडल जलाकर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

यह भी देखें : भाषायी एकता के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का मार्ग प्रशस्त करें – डॉ एम गोविंदराजन

बैठक के उपरांत समिति द्वारा संचालित बैकुंठ रथ सेवा की वार्षिक सदस्यता ग्रहण करने पर कानपुर निवासी अतुल कुमार पोरवाल (बीमा अभिकर्ता) का समिति के सदस्यों ने पटका पहनाकर हृदय से हार्दिक अभिनंदन किया। पौधारोपण अभियान व बैठक में प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, धर्म अग्रवाल, महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई, अंजू अग्रवाल, मीरा विश्नोई, आनन्द गुप्ता डाबर, सभासद छैया त्रिपाठी, रानू पोरवाल, मनीष अग्रवाल, अंकित गुप्ता, संजय अग्रवाल, अर्पित दुबे एडवोकेट, डॉ.अनिल पोरवाल, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, अनूप बिश्नोई, आदित्य पोरवाल, पंकज गुप्ता, डॉ. मिथुन मिश्रा, ऋषभ पोरवाल, राकेश चंद्र गुप्ता, सुनील अवस्थी, कपिल गुप्ता, रमेश कुमार प्रजापति, विकास गुप्ता, मोहित अग्रवाल लकी, अनूप बिश्नोई, रविंद्र कुमार पोरवाल, पुजारी शिवलाल, सतीश पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

You may also like

2 comments

Leave a Comment