Site icon Tejas khabar

ललितपुर में बिजली गिरने से महिलायें झुलसीं

ललितपुर में बिजली गिरने से महिलायें झुलसीं

ललितपुर में बिजली गिरने से महिलायें झुलसीं

ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के जखौरा क्षेत्र में मंगलवार को सर्पदंश से हुई युवक की मौत पर अंतिम संस्कार के लिये जा रहीं महिलायें आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गईं, जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती करा गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम लखनपुरा निवासी रामनरेश (35) को सर्प ने डस लिया था, परिजन उसे झाड़फूंक कराने के लिये ले गये |

यह भी देखें : मातृ अर्पण योजना के तहत 30 दिन में मिलेगी कार्य की मंजूरी

लेकिन जब आराम नहीं मिला, तो उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय ले गयेे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सूचना मिलने पर अंत्येष्टि में शामिल होने गईं तेजकुंवर (35), पुक्खन (50),राजाबेटी (50) एवं शिवकली (50) आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें उपचार के लिये बांसी स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया, जहां उनकी हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय उपचार के लिये रेफर कर दियां गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

Exit mobile version