दिबियापुर में चल रहीं योग की विशेष कक्षाएं
औरैया। जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर में गुंजन रोड पर स्थित गुंजन मंडपम में श्रेष्ठ योगा सेंटर की योगा प्रशिक्षिका ऋतु वर्मा ने लोगों के लिए एक महीने तक फ्री योगा क्लासिस की शुरुआत की है। बाहरी लोगों के लिए सुबह 5:30 से 6:30 बजे तक ऑफ व ऑनलाइन क्लास एक साथ चलाती हैं ।वे लोगों को योग करा कर स्वस्थ्य रहने के टिप्स देती हैं। योगा सीखने के लिए बहुत संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं। जिनको योगा प्रशिक्षिका ऋतु वर्मा योग का प्रशिक्षण और योगाभ्यास कराती हैं ।
यह भी देखें : औरैया में आप की जिला कार्यकारिणी का इस्तीफा
उन्होंने योगा के कई तरह के तरीके और उनसे होने वाले फायदों को बारीकी से बताया।ऋतु वर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है। हमें अपने शरीर को अहार विहार, योगाभ्यास एवं विचारों के द्वारा स्वास्थ्य रहने का सतत प्रयास करना चाहिए, जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। वहीं योगा प्रशिक्षिका के द्वारा चलाई जा रही योगाभ्यास का निरीक्षण औरैया ब्लाक के खंड विकास अधिकारी ने किया।
यह भी देखें : वर्षों बाद भी दिखते हैं फाइलेरिया के लक्षण : सीएमओ
उन्होंने रोजाना योगाभ्यास कराने के लिए योगा संचालिका ऋतु वर्मा की सराहना की । वहीं योगा संचालिका ऋतु वर्मा ने लड़कियों को सीखने पर ज्यादा जोर दिया । मालूम हो कि ऋतु वर्मा श्रेष्ठ कला संगम फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्षा भी हैं और यह कार्यकम बालिका सशक्तिकरण अभियान के द्वारा चलाया जा रहा है। योगा के बाद वह लड़कियों को सेल्फ डिफेंस भी सिखा रहीं हैं। उन्होंने इस कार्यकम में लोगों से हिस्सा लेने की अपील की।