औरैया। शहर के निझाई मुहाल स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर महिला भक्तों ने विषेष पूजा अर्चना कर मां भगवती की आराधना की। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक नविता व महिला के संरक्षण में कीर्तन भजन के अलावा डांडिया नृत्य के माध्यम से मां भगवती को मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह भी देखें : नौजवानो और किसानो को भाजपा ने दिया धोखा : अखिलेश
भक्तों का मानना है कि मां भगवती की पूजा अर्चना करने से भक्तों का मनोबल मजबूत होता है तथा बुद्धि का विकास होता है। इस मौके पर महिला भक्तों ने देवी की आराधना में भक्ति संगीत प्रस्तुत किया व डांडिया नृत्य के माध्यम से अपने भाव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में संयोजक नविता, महिमा के अलावा रीना शर्मा, किरन, अर्चना, रति, सोनी, पूनम, लक्ष्मी, एकता, साधना आदि महिला भक्तों ने भाग लिया।