रेडिएशन से बच्चों पर पडेगा प्रभाव,थाने पहुंचकर काम रूकवाया
औरैया । औरैया जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर के मोहल्ला अंबेडकर नगर में लगाए जा रहे एक निजी कम्पनी के 5 जी टॉवर के विरोध में महिलाएं उतर पड़ी हैं। महिलाओं का कहना है कि 5जी टॉवर रेडिएशन से बच्चों से लेकर सब पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसलिए यह टॉवर किसी गैर रिहायशी इलाके में लगाया जाए। जिससे की रेडियेशन से होने से वाली समस्या से बचा जा सके।
यह भी देखें : अमन चैन का पैगाम लेकर पदयात्रा पर ग्वालियर शहर से निकले युवा औरैया पहुंचे
महिलाओ ने सीएम को पत्र भेजा लेकिन काम न रुकने पर थाने जाकर शिकायत की। अंबेडकर नगर की महिलाओं ने बताया कि 5जी टॉवर को रिहायशी इलाको में न लगाने के नियम है क्योंकि इससे निकलने वाली तरंगे व रेडियेशन मानव जीवन के लिए खतरा है। बच्चों पर इसका बहुत बुरा असर पड़ता है। नियम के खिलाफ मोहल्ले में एक प्लाट पर टॉवर लगाया जा रहा है। महिलाओं ने मौके पर जाकर काम रूकवाया और सीएम को पत्र भेजकर कार्रवाई की बात कही।
यह भी देखें : स्टेशन व ट्रेनों में चोरी करने वाली गैंगस्टर मां बेटी गिरफ्तार
काम फिर शुरू होने पर महिलाएं थाने पहुंची और शिकायती पत्र दिया। थाना पुलिस का कहना है कि वह नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएंगे। इस दौरान मोहल्ले की कविता ,नीलमराजपूत,ममता,पूनम,सीता देवी,नीलम राजपूत,कमलेश बाबु,शिवानी,सुनीता जैन,अंजली समेत तमाम महिलाएं मौजूद रहीं।