औरैया। जिले के अछल्दा ब्लॉक के गांव गुनौली में समूह की महिलाओं ने जहां एक तरफ परम्परागत खेती से अलग किन्नू की फसल करके अच्छी कमाई की,वहीं दूसरी तरफ एक आइडिया से कमाई और बढा ली। महिलाओं ने किन्नू के साथ गुलाब की खेती शुरू कर दी है। डीएम ने फसल का निरीक्षण कर समूह की महिलाओं की बढ़ाई की और अन्य किसानों को भी प्रेरित करने की बात कही है ।
यह भी देखें : माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा
उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रोत्साहित प्रेरणा किन्नू गॉर्डन(बागान) का डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव के गुनौली गांव पहुँच कर किन्नू की फसल का अवलोकन किया। जिलाधिकारी को जय माँ दुर्गे समूह की महिलाएं मिथलेश शाक्य ने बताया कि किन्नू की बड़े शहरों में अच्छी डिमांड है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष में होने वाली फसल को कानपुर की मंडी में किन्नू भेजी जा रही है। वही किन्नू की फसल के बाहर मेड़ पर गुलाब के फूल की खेती से आमदनी और बढ़ रही है।
यह भी देखें : मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल कार्यक्रम, प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
महिलाओं ने बताया कि गेंहू और धान की फसल से अच्छी किन्नू और गुलाब की फसल है। जिससे अब समूह की।आमदनी लाखो में हो गई है। बताती है कि उन्होंने अपनी नर्सरी में पहले सजावटी पेड़ पौधे लगाए थे. जो सीजनल होते थे. लेकिन अब पिछले कुछ सालों से फलदार पेड़ भी नर्सरी में लगाया जा रहा है. जिसमें मौसमी, संतरा, किन्नू लगाए गये हैं. उर्मिला ने बताया कुछ दिनों पहले ही किन्नू के पेड़ लगाए थे, जो कि लगाने के 3 साल बाद ही फल देने लगे. और इसकी फसल भी बहुत अच्छी है. तीन साल का छोटा से पेड़, फलों से लदा है. यह फल देखने में जितना सुंदर है, उतना ही सेहत के लिए भी फायदेमंद है।