Home » आम के बाग में पड़ी मिली महिला की लाश, पति पर हत्या की आशंका

आम के बाग में पड़ी मिली महिला की लाश, पति पर हत्या की आशंका

by
आम के बाग में पड़ी मिली महिला की लाश, पति पर हत्या की आशंका

पुलिस के उच्चाधिकारी पहुंचे मौके पर

दिबियापुर । थाना क्षेत्र के गांव असेनी स्थित एक आम के बाग में अपराह्न 4 बजे के करीब एक 28 वर्षीय महिला की लाश पत्तों में छिपी देखी गई ।ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी ।जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई घटना की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी गई । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि अपराहन 4:30 बजे ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की असेनी के पास स्थित आम के बाग में किसी महिला की लाश आम के पत्तों से छिपी हुई है। इस पर राजपत्रित अधिकारी मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी मिली है

यह भी देखें : न हारे थे, न हारे हैं, विजय को पचाना जानते हैं : मोदी

उसके अनुसार पल्लवी उम्र 28 वर्ष पुत्री रामशंकर मोती नगर चारबाग लखनऊ जो जाति की ब्राह्मण थी की फेसबुक के जरिए बर्रु थाना सहायल जनपद औरैया निवासी सुमित कुमार से दोस्ती हो गई जानकारी होने पर परिजनों ने आम सहमति से दोनों की शादी कर दी लेकिन इस बीच दोनों के बीच वाद विवाद होता रहता था । 5 जून को सुमित कुमार बीएससी के पेपर देने के लिए निकला था लेकिन वह पेपर देने नहीं गया प्रथम दृष्टि में महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हो रही है पारिवारिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है उनसे हासिल जानकारी के अनुसार सुमित कुमार ने ही उसकी हत्या की है सुमित कुमार की गिरफ्तारी के लिए टीम में गठित की गई है और सारे नंबर सर्वेलेंस पर लगा दिए गए हैं जल्दी मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News