Tejas khabar

बेटा व पति के सुसाइड करने के बाद महिला का शव फांसी पर लटका मिला

औरैया। यूपी के औरैया जिले में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाग में पेड़ के सहारे फांसी पर लटका मिला। महिला के 17 वर्षीय बेटे ने साल भर पहले जेल में फांसी लगाकर जान दे दी थी।इसके कुछ समय बाद महिला के पति ने भी अपनी बहन के घर फांसी लगा ली थी।

औरैया जिले की अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी महिला माया का शव लोगों ने आम के पेड़ पर फांसी पर लटका देखा तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना को लेकर ग्रामीणों तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। कोई मामले को आत्महत्या बता रहा था तो कोई हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिए जाने की आशंका भी जता रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिला के शव को पेड़ से उतार कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्ट के लिये भेजा है। कोतवाली प्रभारी विनोद शुक्ल ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी माया पत्नी स्वर्गीय नाथूराम का शव गांव के बाहर स्थित आम के बाग में पेड़ से लटका पाया गया है। उन्होने बताया कि परिवारी जनों के अनुसार महिला के पांच बच्चे हैं, परिवारिक कलह के चलते उसने आत्म हत्या की है।

Exit mobile version