अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अटसू चौकी क्षेत्र के गांव मोहद्दीपुर में बुधवार को एक मकान में महिला का रक्त रंजित शव चारपाई पर मिला। पास में ही चारपाई पर कुल्हाड़ी भी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। और घटना के सम्बंध में जानकारी ली।जानकारी के अनुसार श्रीनगर अटसू निवासी गुड्डी देवी ( 45 वर्ष ) पत्नी भगवान सिंह पास के ही गाँव मोहद्दीपुर के रहने वाले है। भगवान सिंह का अपनी पत्नी से विवाद का बीते तीन वर्षों से विवाद चल रहा था।
यह भी देखें : राज्यसभा सांसद ने छात्र- छात्राओं को स्मार्ट फोन किए वितरित
जिसके चलते दोनो अलग रहते थे। मृतक गुड्डी के तीन पुत्र गौरव , सौरभ और विपिन है। मंगलवार को विपिन अपनी माँ गुड्डी को अटसू से यह कहकर गांव लाया था। कि जमीन को बलकट पर रखनी है। और उसका पैसा बैंक में जमा करवाना है। शाम तक जब गुड्डी अटसू नही पहुचीं और बहिन पूनम ने विपिन से गुड्डी के बारे में पूछा तो बताया कि बैंक गयी है आ जायेगी।
यह भी देखें : मोहल्ला नरायनपुर इंदिरा नगर में गंदगी देख भड़की सदर विधायिका
लेकिन रात तक जब वह घर नही आई तो पूनम ने फिर पूछा तो बताया कि वह गांव वाले घर पर रुक गयी। जिसके बाद पूनम ने मंगलवार को ही पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस खोजबीन करती रही। बुधवार को महिला का रक्त रंजित शव चारपाई पर मिला। पास में ही एक कुल्हाड़ी भी मिली। घटना के बाद से मृतिका का पति और तीनों पुत्र गायब है और उनके मोबाइल में बन्द जा रहे है।सूचना मिलते सीओ प्रदीप कुमार मौके पर पहुँचे और घटना के संबंध में जानकारी ली।