- महिला के पति की 2 साल पहले बीमारी से हो गई थी मौत
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में धान की फसल देखने खेत पर गई एक महिला की सर्प दंश से इलाज के दौरान मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी देखें : सैफई यूनिवर्सिटी में पीजी छात्र छात्राओं को मिलेगी बेहतर मैस सुविधा
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना बिधूना क्षेत्र के ग्राम नगला परसादी निवासी महिला इन्द्रदेवी (54) बीती देर शाम अपने खेतों पर धान की फसल देखने गई थी। वह खेत की मेड़ पर पहुंची ही थी कि वहां पर उसे सांप ने काट लिया, सांप के काटते ही महिला चिल्लाने लगी। महिला की चीख पुकार सुनकर आप पास मौजूद लोग उसे लेकर घर आए । जिसके बाद परिजन महिला को उपचार हेतु अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान महिला की मृत्यु हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि महिला के पति की दो वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची चौकी कुदरकोट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी देखें : इटावा में फर्जी क्राइम ब्रांच कर्मी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा