Home » हैण्डपम्प में करन्ट आने से पानी भरने गई महिला की मौत

हैण्डपम्प में करन्ट आने से पानी भरने गई महिला की मौत

by
हैण्डपम्प में  करन्ट आने से पानी भरने गई महिला की मौत

हैण्डपम्प में करन्ट आने से पानी भरने गई महिला की मौत

अछल्दा। सुबह नहाने के लिये नल से पानी भरने की गयी एक महिला की बिजली का करन्ट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी महिला की मौत की जानकारी होने पर महिला के घर के बाहर ग्रामीणों की लगी भीड़। थाना क्षेत्र के ग्राम घसारा निवासी मुन्नी बेगम पत्नी मुहम्मद समी उम्र लगभग 50 वर्ष शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे घर के अन्दर लगे हैण्डपम्प से नहाने के लिये पानी भरने गयीं हुयीं थी हैण्डपम्प में बिजली की मोटर का भी कनेक्शन था जिसमें करन्ट आ रहा था जैसे ही हैण्डपम्प के नीचे बाल्टी लगाकर हैण्डपम्प चलाने के लिये उसका हत्था पकड़ा है।

यह भी देखें : जनपद न्यायालय में पांच अदद अयोग्य पेड़ की लकड़ी की सार्वजनिक नीलामी 13 अक्टूबर को होगी

वैसे ही उनको करन्ट ने जकड़ लिया करन्ट इतना तेज था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गयी घर के बाहर बैठा पति मुहम्मद शमी जब घर के अन्दर गया तो अपनी पत्नी को हैण्डपम्प के पास पड़ा हुआ देखा तो उन्होंने शोर मचाया तो अन्य परिजन भी आ गये जमीन पर पड़ी महिला को जब परिजनों ने देखा तो उन्हें मृत पाया घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंच गये मृतक महिला के 3 पुत्र हैं जिसमे 2 बड़े पुत्र कि बाहर रहकर अपनी आजीविका चलाते हैं l ओर सबसे छोटा पुत्र आदिल 6 साल का साथ रहता था जो गांव में स्कूल गया था

यह भी देखें : आगामी त्योहारो के दृष्टिगत डीएम,एसपी ने की पीस कमेटी की बैठक

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News