Tejas khabar

थ्रेसर से कटकर महिला की हुई दर्दनाक मौत

थ्रेसर से कटकर महिला की हुई दर्दनाक मौत

बिधूना। होनी को कोई नही जानता, अचानक दर्दनाक घटना उस समय घटित हुई जब महिला थ्रेसर से गेहूं कटा रही थी। आपको बतादें औरैया जिले के थाना बेला क्षेत्र के ग्राम हरदू में दर्दनाक घटना घटित हुई है। बतादें ग्राम हरदू निवासी जयदेवी उम्र 44 बर्ष पत्नी पतरौल अपने खेतों पर थ्रेसर द्वारा गेहू कटाई का कार्य करवा रही थी। उसी दौरान अचानक अज्ञात कारणों से उनकी साड़ी थ्रेसर के टपलिंग में जाकर फस गयी।

जिससे वह थ्रेसर की चपेट में आ गयी महिला देखते ही देखते कट गई जिसके चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना को देख मौजूद किसानों ने किसी तरह शव को थ्रेसर से बाहर निकाला। वही घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Exit mobile version