इटावा। अपराध एवं अपराधियों के विरुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना सैफई पुलिस द्वारा अवैध प्रेम प्रसंग के कारण अपने पति की हत्या करने वाली महिला को प्रेमी सहित गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
5 दिसंबर को थाना सैफई पर मृतक के भाई वादी गजाधर सिहं पुत्र दीनदयाल निवासी कुम्हावर ने सूचना दी कि 04/05.12.2020 की रात्रि में उसके भाई की गला दबाकर कर हत्या मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी द्वारा कर दी गई है । इस सूचना पर थाना पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तो मृतक के गले पर कुछ निशान थे । इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा परिवारीजनों से पूछताछ करने पर परिवारीजनों द्वारा बताया कि हम लोग अपने- अपने कमरों में सो रहे थे तभी अचानक रात्रि में मृतक की पत्नी द्वारा बताया गया कि राधेश्याम (मृतक) के पेट में दर्द हो रहा है तो परिजनों द्वारा जाकर देखा गया तो वह मृत पड़ा हुया था ।
यह भी देखें : औरैया में पति-पत्नी समेत आधा दर्जन नए पॉजिटिव मिले
पुलिस टीम द्वारा मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो अभियुक्ता द्वारा अपने पति की हत्या अपने प्रेमी के साथ मिलकर करना स्वीकार किया गया । पुलिस पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि उसका पड़ोस के सोनू राठौर से अवैध प्रेम प्रसंग था जिसका पता राधेश्याम को चलने के कारण आए दिन राधेश्याम अभियुक्ता के साथ मारपीट करता था ,घटना वाली रात्रि में अभियुक्ता का प्रेमी उसके घर आया हुया था जिन्हें मृतक राधेश्याम द्वारा कमरे में देख लिया गया । जिस कारण अभियुक्ता एवं उसके प्रेमी द्वारा राधेश्याम की गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी गई थी । पुलिस टीम द्वारा हत्या में सम्मलित महिला के प्रेमी सोनू को भी गिरफ्तार किया गया है ।अभियुक्तों की निशानादेही पर आलाकत्ल गमछा भी बरामद किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना सैफई पर मु0अ0स0 287/2020 धारा 302,34 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।
यह भी देखें : औरैया में संदिग्धावस्था में फांसी पर लटका मिला महिला का शव
गिरफ्तार अभियुक्त
- भारती देवी पत्नी स्व0 राधेश्याम निवासी कुम्हावर थाना सैफई जनपद इटावा
- सोनू राठौर पुत्र राजेश कुमार निवासी कुम्हावर थाना सैफई जनपद इटावा