बच्चे के साथ सो रही महिला संदिग्ध परिस्थितियों में गायब, कमरे में फैला मिला खून

फर्रुखाबाद

बच्चे के साथ सो रही महिला संदिग्ध परिस्थितियों में गायब, कमरे में फैला मिला खून

By

September 05, 2020

बच्चे के साथ सो रही महिला संदिग्ध परिस्थितियों में गायब, कमरे में फैला मिला खून

फर्रूखाबाद । जिले की नवाबगंज कोतवाली के अंतर्गत वीरपुर गांव से एक महिला संदिग्ध परिस्थिति मे घर से गायब हो गई। कमरे में फर्स पर चारों तरफ खून पड़ा होने से मामला और गहरा गया है। महिला के मायके से पहुंचे लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। लापता महिला लता देवी की सास के अनुसार सात वर्षीय बेटा अपनी मां के पास लेटा हुआ था जिसने अपनी मां को न देखकर उसे सूचना दी। 

यह भी देखें : औरैया में तीन पुलिसकर्मियों समेत 19 नए संक्रमित मिले,आठ ठीक हुए

नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव वीरपुर निवासी रवि उर्फ रणविजय सिंह गौर ट्रक ड्राइवर है। वह बीते दिन ट्रक लेकर अपने गांव आया हुआ था। वह गुरुवार शाम को ट्रक लेकर चला गया था। रणविजय की पत्नी लता देवी उम्र 32 वर्ष और उनका पुत्र रुद्र कुमार उम्र 7 वर्ष व वृद्ध मां घर पर थीं। लता अपने कमरे में बच्चे को लेकर लेट गई और वृद्ध मां छत पर लेटी हुई थी तभी अचानक बच्चे की रोने की आवाज वृद्धा के कानों में गई तो वह नीचे उतर कर आई। सास ने देखा तो बहू घर से गायब थी, कमरे में खून ही खून दिखाई दे रहा था।

यह भी देखें : इटावा में 84 नए पॉजीटिव और, एचडीएफसी बैंक में सात कर्मचारी मिले संक्रमित

खून देखकर अनहोनी की आशंका में वृद्ध महिला चिल्लाने लगी ,जिस पर आसपास के लोग भागकर मौके पर आए और कुंडी खोलकर देखा खून फैला पड़ा हुआ था, लता देवी गायब थी। बेटा रुद्र के मुताबिक उसकी मां को कोई चाकू मारकर अपने साथ ले गया, बस इतना ही बच्चा बता पा रहा है। लता के पिता विनोद कुमार चंदेल निवासी सिकंदरपुर थाना मोहम्मदाबाद ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह 8 वर्ष पूर्व रवि उर्फ रणविजय के साथ हिंदू रीति रिवाज के आधार पर सामर्थ्य अनुसार दान दहेज देकर किया था। आए दिन लता को यह लोग प्रताड़ित करते रहते थे और अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। लता 2 महीने से हमारे ही घर पर थी, कुछ लोगों के कहने पर 15 दिन पूर्व अपनी ससुराल वीरपुर दामाद के साथ आई थी। मायके पक्ष का आरोप है उनकी लड़की को मार करके गायब कर दिया गया है।

यह भी देखें : औरैया में शीघ्र होगा पुलिस लाइन का निर्माण, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

मामले में पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि महिला लता के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने व कमरे में खून मिलने की गहराई से जांच की जा रही है, दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी