Tejas khabar

भाई के रिश्ते के लिए लड़की देख कर लौट रही महिला की हादसे में मौत

औरैया: जिले के अनंतराम टोल प्लाजा के निकट शुक्रवार को ट्राला की चपेट में आई बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब महिला अपने भाई के रिश्ते के लिए लड़की देख कर घर लौट रही थी। जानकारी के अनुसार इटावा जिले के भरथना थाना क्षेत्र के गांव नगला अजीत निवासी बालेश्वर दयाल पाल की पुत्री सुनीता 35 की ससुराल इटावा जनपद के थाना चौबिया के गांव आडरपुरा में है। सुनीता के पति शेतीवर मजदूरी करते हैं। पति व बच्चों को घर में छोड़कर सुनीता किसी काम से अपने भाई जगदीश पाल के साथ मायके नगला अजीत आई थी। शुक्रवार को सुनीता अन्य रिश्तेदारों के साथ अपने भाई जगदीश के लिए लड़की देखने औरैया जिले के गांव सुंदरीपुर आई थी।

यह भी देखें… लैब टेक्नीशियन के हाथ से ब्लड सैंपल छीनकर भागा बंदर, इलाके में मचा हड़कंप

वापसी में में अपने बड़े भाई के साले सुदीप निवासी ग्राम सीपुरा थाना भरथना के साथ बाइक से लौट रही थी। अन्य रिश्तेदार दूसरी बाईकों से थे। जैसे ही सुनीता अनंतराम टोल प्लाजा के निकट पहुंची तभी पीछे से आ रहे ट्राला ने बाइक को चपेट में ले लिया। पहिए के नीचे आने से सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी ओर गिरने से बाइक चला रहा युवक सुदीप बाल-बाल बचा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा है।हादसे की खबर पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।

Exit mobile version