Tejas khabar

शादी समारोह से लौट रही महिला की हादसे में मौत, पति बेटा गंभीर घायल

शादी समारोह से लौट रही महिला की हादसे में मौत
शादी समारोह से लौट रही महिला की हादसे में मौत

अजीतमल क्षेत्र के मोहारी गांव में शादी समारोह में शामिल होने बेटे के साथ आए थे दंपति

औरैया। जिले के अजीतमल क्षेत्र में नेशनल हाइवे दो पर रविवार दोपहर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि उसके पति व बेटे को स्थानीय अस्पताल से गंभीर हालत में सैफई रेफर किया गया है। मृतक महिला अपने पति व पुत्र के साथ अजीतमल क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आई थी। वापसी में घर जाते समय ट्रक की चपेट में उनकी बाइक आ गई।

यह भी देखें…  इटावा में 22 और कोरोना संक्रमित मिले, एक की और मौत

पुलिस सूत्रों के अनुसार इटावा जिले के थाना चकरनगर क्षेत्र के गांव मानपुरा गनियाबर निवासी रामरतन अपनी पत्नी रजनी (34) व पुत्र सुनील के साथ मोटरसाइकिल से औरैया जनपद के गांव मुहारी निवासी रिश्तेदार हरीशंकर के पुत्र की शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वह रविवार को दिन में करीब 03 बजे मोटरसाइकिल से वापस अपने गांव जा रहे थे तभी अजीतमल थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे दो पर श्याम कोल्ड स्टोर के सामने ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे रजनी (34) की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी देखें…  एक जुलाई से परिषदीय स्कूलों में पहुंचेंगे शिक्षक

आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर घायल पिता-पुत्र को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज सैंफई के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व रिश्तेदार मौके पर पहुंच गये, जिनकी मौजूदगी में पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी देखें…  टाप-20 छात्र-छात्राओं के घरों तक बनेंगी पक्की सड़कें

Exit mobile version