Home » सड़क दुघर्टना में महिला की मौत पति घायल

सड़क दुघर्टना में महिला की मौत पति घायल

by
सड़क दुघर्टना में महिला की मौत पति घायल

बांदा । उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में सोमवार को ट्रक की चपेट में मोपेड सवार दंपती के आने से महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर गवेन्द पाल गौतम ने बताया कि गोयरामुगली गांव निवासी मकसूद अपनी पत्नी शहनाज (50) को इलाज के लिए बांदा शहर लेकर आया था।

यह भी देखें : लोक कल्याण सेवा समिति दिबियापुर का हृदय रोग जांच शिविर संपन्न

इलाज के बाद आज दोपहर के बाद वे दोनों अपने गोयरा मुगली गांव मोपेड से वापस लौट रहे थे । इस दौरान झांसी- मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गोयरा मुगली गांव के तिराहे के निकट एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें वे दोनों पति -पत्नी घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। जहां शहनाज की मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News