तेजस ख़बर

इटावा में जमीनी विवाद में महिला की मारपीट कर हत्या, बेटी की हालत नाजुक

एंबुलेंस से महिला को अस्पताल ले जाते स्वास्थ्य कर्मी
एंबुलेंस से महिला को अस्पताल ले जाते स्वास्थ्य कर्मी

शिवम दुबे,इटावा। जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव किल्ली सुल्तानपुर में पुराने जमीनी विवाद ने खूनी रंग ले लिया। बुधवार की शाम जब जमीन को लेकर उपजे विवाद में हुई मारपीट के बाद शिकायत करने अपनी बेटी व पुत्र के साथ थाने पहुंची महिला व उसके पुत्र व पुत्री को लौटते समय हमलावरों ने रास्ते में घेरकर पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां महिला की मौत हो गयी जबकि उसकी पुत्री की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है, जो महिला का जेठ बताया जाता है।

यह भी देखें : औरैया में महिला स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप

कई सालों से जमीन को लेकर विवाद
गांव निवासी नवाब सिंह का परिवार में ही जमीनी विवाद कई सालों से चला आ रहा था। अभी कुछ दिन पूर्व से विवाद फिर से गरमा गया और मामला थाने तक जा पहुंचा। बुधवार शाम दोनों पक्ष में बकरी चराने को लेकर विवाद और मारपीट हुई। इसको लेकर जब देर शाम नवाब सिंह की पत्नी राजेश्वरी अपने पुत्र अनुज कुमार और बेटी नमिता कुमारी मोटर साइकिल से बुधवार रात करीब 8 बजे थाने पहुंचकर अपने साथ घटी घटना की शिकायत करने थाने जा रहे थे तभी दूसरे पक्ष ने उन्हें किल्ली बंबा पर नगला मेहंदिया के पास घेर लिया और उनके साथ मारपीट की जिसमें राजेश्वरी के काफी गंभीर चोटे आई और उनके बेटे अनुज ब बेटी नमिता को भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे।

यह भी देखें : 25 विद्यालयों में एक साथ पढ़ाकर सरकार को 1 करोड़ से अधिक का चूना लगाने वाली “अनामिका शुक्ला” आई सामने…

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ दिया दम
घटना की जानकारी होने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत बसरेहर सामुदायिक अस्पताल लेकर आई जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते मे 48 वर्षीय राजेश्वरी की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पर बसरेहर थाना पुलिस सक्रिय हुई और हमलावरों की तलाश में जुट गए लेकिन देर रात तक किसी को पकड़ा ना जा सका। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग दहशत में आ गए।

यह भी देखें :  देश में जांच क्षमता बढ़ी ,958 कोविड अस्पताल भी बनाए गए – हर्षवर्धन

आरोपित जेठ हिरासत में
मामले में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि महिला का उसके जेठ अर्जुन के परिवार से ही जमीनी विवाद चल रहा था। देर शाम बकरी चराने को लेकर दोनों पक्ष में झगड़ा हुआ था जिसकी शिकायत पर थाने पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी। लेकिन हमलावरों ने रास्ते में घेरकर महिला व उसके बच्चो के साथ मारपीट की है जिसमे महिला की मौत हो गयी और उसकी पुत्री व पुत्र घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। आरोपित जेठ को हिरासत में लिया गया है ,अन्य की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version