एक पैर हुआ अलग, हालत गंभीर एंबुलेंस ले जाया गया अस्पताल
दिबियापुर । शनिवार की शाम करीब 6:00 बजे पाता रेलवे स्टेशन के समीप स्थित डीएफसीसी रेलवे ट्रेक् पर एक महिला कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गई जिससे उसका एक पैर कट गया घटना के तुरंत बाद आसपास के दुकानदारों ने एंबुलेंस सेवा को सूचना दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे लेकर अस्पताल में दाखिल कराया । जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उपचार के लिए रेफर कर दिया गया
यह भी देखें : स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव – आनेपुर वृद्धाश्रम में भी मनाया गया
जानकारी के अनुसार शाम करीब 6:00 बजे पाता गांव निवासी 55 वर्ष की महिला इटावा की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के लिए पाता रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी ट्रेन के विलंबित होने के चलते वह स्टेशन से नीचे दुकान पर कुछ सामान लेने आ रही थी इसी दौरान डीएफसीसी रेलवे ट्रैक पर अचानक डाउन ट्रैक पर मालगाड़ी आ गई |
यह भी देखें : जनपद न्यायालय में मनाया गया संविधान दिवस
हालांकि महिला ने ट्रेन को देखते ही पीछे मुड़ने की कोशिश की लेकिन वह अपना एक पैर नहीं हटा पाई जिससे बता रहे हैं कि उसका बायां पैर पूरी तरह से कट गया लहूलुहान महिला को देखकर वहां भीड़ लग गई और आनन-फानन एंबुलेंस को सूचना दी गई घटना की जानकारी होने पर गांव से आसपास के तमाम लोग रेलवे स्टेशन पहुंच गए बताया जाता है वृद्ध महिला पाता निवासी राजवीर की मां है महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।